Know Jaipur from inside!- A Blog About Jaipur. A blog on Pinkcity!!!

Monday, May 23, 2022

A song in the respect and praise of Farmers

 My self written song for Farmers- 

A song in the respect and praise of Farmers.


Main Hoon Kisan, Desh Ka Abhimaan

सपने थे जो देखे] वो पूरे करते जायेंगे

बुलंद हौंसले करके हम आगे बढ़ते जायेंगे

मैं कदम नहीं थामूंगा] मैं हार नहीं मानूंगा

मैं किसान हूँ] देश का अभिमान हूँ

 

चाहे जितना आजमा लो] हम मेहनत करते जायेंगे 

अपने पसीने की स्याही से] किस्मत अपनी चमकायेंगे

मैं मिट्टी में पला फौलाद हूँ] मैं भारत माँ का लाल हूँ

मैं किसान हूँ] देश का अभिमान हूँ

 

हमें तोड़ सके ये दम नहीं नियति में

हम ना रुकते ना थकते हैं आजमाइशों के दौर में 

मैं मिट्टी में पला फौलाद हूँ] मैं भारत माँ का लाल हूँ

मैं किसान हूँ] देश का अभिमान हूँ

 

हम हालातों से टक्कर लेते जायेंगे

अपनी किस्मत चमकायेंगे

मैं मिट्टी में पला फौलाद हूँ] मैं भारत माँ का लाल हूँ

मैं किसान हूँ देश का अभिमान हूँं


- written by Amareshwar Sharma (amareshwarsharma@gmail.com)

No comments:

Post a Comment