short video script for tata solar pump
सोलर पम्प - कुसुम योजना शाॅर्ट विडियो स्क्रिप्ट
आॅप्शन 6- बिजली के नखरे, डीजल की दादागिरि
किसान राम दूसरे किसान श्याम से बात कर रहा है- श्याम भाई, हम तो बहुत परेशान हो गये इस बिजली के नखरों से। बहुत ही घमंड है इसे, जब मर्जी आती है और कभी भी चली जाती है।
किसान राम - हां भाई, बिजली तो नखरे दिखाती ही है और उपर से उस डीजल भैया की दादागिरी भी तो देखिये। उसे लाने के लिए कितने झंझट झेलने पड़ते हैं फिर भी फैलता ही जा रहा है। अपनी कीमतें बढ़ाये ही जा रहा है।
किसान मन्नू - भाई बिजली के नखरे और डीजल भैया की दादागिरी दोनों का ईलाज सूरज दादा के पास है।
किसान राम - तो चलो ना सूरज दादा से बात करते हैं।
किसान मन्नू -सूरज दादा के पास नहीं जाना। जाना है टाटा पाॅवर के पास। और ईलाज है टाटा पाॅवर सोलर पम्प।
जो चले सौर ऊर्जा से। ना बिजली की जरूरत और ना महंगे डीजल की मार सहने की जरूरत।
किसान श्याम - मन्नू भाई लेकिन ये तो बहुत ही महंगा होगा। इतना खर्चा कहां से लायेंगे।
किसान मन्नू - खर्चे की कोई फिकर मत करो। कुसम योजना में मिल रही सब्सिडी का लाभ उठाओ। भारत सरकार की ‘कुसुम योजना’ के अन्तर्गत 7.5 एचपी तक का सोलर पम्प खरीदने के लिए आवेदन करो। पम्प की कीमत का केवल 10 प्रतिशत तत्काल देकर 60 प्रतिशत की सब्सिडी पाओ और 30 प्रतिशत आसान ऋण के रूप में चुकाओ। अपने खेत में टाटा सोलर पम्प लगवाओ अपने खेतों को खूब सींचो, अच्छी फसल पाओ और आमदनी बढ़ाओ।टाटा कंपनी भारत की सबसे पुरानी ओर भरोसेमंद कंपनियों में से एक है। जो आपको देती है सोलर पम्प पर 5 साल की वारंटी। और इसके अलावा अपने खेत के सौलर पैनल्स से बनी अतिरिक्त बिजली सरकारी बिजली कंपनी को बेचकर अतिरिक्त आमदनी भी कर सकते हैं।
सभी किसान बोल रहे हैं- हां-हां भाईयों, टाटा सोलर पम्प के लिए आज ही ‘कुसम योजना’ में आवेदन करते हैं।
वाॅयस ओवर- टाटा पाॅवर सोलर पम्प- टाटा पाॅवर सोलर पम्प
मिले भरपूर पानी और फसल, किसान बने खुशहाल और समृ़द्ध।
this script has been written by amareshwar sharma- (amareshwarsharma@gmail.com)